झामुमो कुरसे पंचायत कमेटी का पुनर्गठन

भदानीनगर : झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक कुरसे में हुई. अध्यक्षता नकुल सिंह ने की. संचालन मुकेश साहू ने किया. बैठक में पंचायत प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव व प्रखंड उपाध्यक्ष जयलाल सिंह उपस्थित थे. बैठक में शिबू सोरेन के छोटे भाई लालू सोरेन के निधन पर शोक जताया गया. बैठक में कुरसे पंचायत समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 7:59 AM
भदानीनगर : झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक कुरसे में हुई. अध्यक्षता नकुल सिंह ने की. संचालन मुकेश साहू ने किया. बैठक में पंचायत प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव व प्रखंड उपाध्यक्ष जयलाल सिंह उपस्थित थे.
बैठक में शिबू सोरेन के छोटे भाई लालू सोरेन के निधन पर शोक जताया गया. बैठक में कुरसे पंचायत समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष नकुल सिंह, उपाध्यक्ष टिंकू प्रजापति, महेश बेदिया, सचिव दीपक तुरी, सह सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष किशोर प्रजापति, संगठन मंत्री छोटू बेदिया चुने गये. सदस्यों में परमवीर सिंह, दीपक प्रजापति, मंगरा बेदिया, दसाई तुरी, रमेश तुरी, राहुल सिंह, अरुण, भुवनेश्वर, राकेश, पवन, मोहन, नीरज, राकेश सिंह, सोनू तुरी का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version