मेदिनीनगर : कांग्रेस विधायक दल के नेता सह झारखंड विधानसभा आश्वासन समिति के चेयरमैन आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी व करनी में काफी अंतर दिख रहा है. सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है, काम धरातल पर नहीं उतर रहा है. शहर के लोगों को के साथ साथ ग्रामीणों की भी उपेक्षा की जा रही है. मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति सरकार गंभीर नहीं दिखती.
उन्होंने मंगलवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रही है. लेकिन आम जनता को पहले बुनियादी जरूरतें पूरी की जानी चाहिए. गांव के विकास के प्रति सरकार फोकस नहीं कर रही है. गांव के लोगों की स्थिति बदहाल है. खेती किसानी चौपट हो गयी.
यदि कृषि को उद्योग का दर्जा देकर उसे विकसित किया जाता तो किसानों की दिशा व दशा में सुधार होता. लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. पिछले तीन वर्षों से झारखंड के किसानों को फसल बीमा का भुगतान नहीं हुआ. सरकार खेती के लागत मूल्य का दोगुना राशि देने की बात कही थी लेकिन किसानों को कुछ भी नहीं मिला. जिन लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा बिल लाया गया था वे लोग आज भी उसके लाभ से वंचित हैं. सरकार गरीबों के बीच गैस चूल्हा वितरण कर अपनी पीठ थपथपा रही है.
वहीं दूसरी ओर एक हजार रुपये में गैस सिलिंडर बिक रहा है. सरकार को यह सोचना चाहिए कि गरीब कहा से पैसे लायेंगे और गैस खरीदेंगे. शौचालय निर्माण के नाम पर लूट हुई है. ओडीएफ कागज पर हुआ है धरातल पर नहीं. आज भी लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं. सरकार वहीं काम कर रही है जिससे बड़े घरानों को लाभ पहुंचे. सरकार के कामकाज का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है.
गढ़वा जिले के कई विभाग की समीक्षा हुई लेकिन पदाधिकारियों ने कोई रिपोर्ट लेकर नहीं पहुंचे सिर्फ कोरम पूरा किया गया है. यह सोचा जा सकता है कि भाजपा सरकार के काल में क्या काम हो रहा है. न तो पदाधिकारी गंभीर है और न ही सरकार. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सांगठनिक ढांचा मजबूत हुआ है.
आने वाले चुनाव में कांग्रेस सहित महागठबंधन की जीत होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक, सज्जाद खान, पप्पू अजहर, अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टु, अजय दुबे, राजेश चौरसिया, रिजवान खान, छोटू सिंह, छोटू पाठक, ईश्वरी सिंह आदि मौजूद थे.
