रोजगार मेला में 949 विद्यार्थियों का चयन

मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित रोजगार मेला में 949 विद्यार्थियों का चयन हुआ. उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने इसका आयोजन किया था.जीएलए कॉलेज के प्राचार्य आइजे खलको ने बताया कि रोजगार मेला में 20 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. रोजगार के लिए 1208 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था. विद्यार्थियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 7:37 AM
मेदिनीनगर : जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित रोजगार मेला में 949 विद्यार्थियों का चयन हुआ. उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने इसका आयोजन किया था.जीएलए कॉलेज के प्राचार्य आइजे खलको ने बताया कि रोजगार मेला में 20 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. रोजगार के लिए 1208 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था. विद्यार्थियों की योग्यता व प्रतिभा का अवलोकन करने के बाद मेला में आये कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 949 विद्यार्थियों का चयन किया.
विभिन्न तरह के कार्य के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों को कंपनी अपने स्तर से प्रशिक्षण देगा और उसके बाद उनकी नियुक्ति होगी. प्राचार्य ने बताया कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार कॉलेज कैंपस में रोजगार मेला आयोजित किया गया है. पलामू के लिए यह सकारात्मक पहल है कि इतनी बड़ी संख्या में रोजगार के लिए विद्यार्थियों का चयन हुआ. मेला को सफल बनाने में कालेज के डॉ विमल कुमार सिंह, प्रो. एके तिवारी, डॉ विश्वविजय सिंह, डॉ आरके झा, डॉ श्रवण कुमार, डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव, डॉ डीके सिंह,खुर्शीद अहमद, डॉ शैलेश कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार आदि
सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version