9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ को नहीं पता- हड़ताल से कितने विद्यालय प्रभावित

हैदरनगर : पलामू उपायुक्त सांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के बीइइओ रामनरेश राम ने बताया कि पारा शिक्षकों की हड़ताल से 25 विद्यालय बंद हैं. उनके अनुसार सिर्फ 600 बच्चे प्रभावित हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती […]

हैदरनगर : पलामू उपायुक्त सांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के बीइइओ रामनरेश राम ने बताया कि पारा शिक्षकों की हड़ताल से 25 विद्यालय बंद हैं. उनके अनुसार सिर्फ 600 बच्चे प्रभावित हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. प्रखंड के 60 विद्यालयों में 36 विद्यालय पारा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से बंद हैं. इनमें करीब 5000 बच्चे नामांकित हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016–17 में 606, 2017–18 में 659 व 2018–19 में 335 आवास निर्माण कराने के लक्ष्य के विरुद्ध 377, 224 आवासों का निर्माण कराया जा चुका है. शेष कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि 2018–19 में दिये गये आवासों के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा 2016–17 व 2017–18 के आवासों का निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा कराने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने बताया कि आवास प्लस के तहत 4096 लाभुकों का इंट्री किया जा चुका है. जीपीएस मनु प्रसाद तिवारी ने बताया कि सभी पंचायतों में 14 वें वित्त की राशि प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि 50 ग्राम विकास समितियों के विरुद्ध 48 ग्रामों में गठन कर लिया गया है. उन गांवों से योजनाओं का प्रस्ताव भेजे जाने के उपरांत ग्राविस की राशि आवंटित हो जायेगी.
प्रखंड इ मैनेजर आशिष तिवारी ने बताया कि भारत नेट के तहत बभंडी, हैदरनगर पूर्वी व कुकही पंचायत में इंटरनेट सेवा शुरू करा दी गयी है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत सभी प्रज्ञा केंद्रों पर गोल्डेन कार्ड बनाने का काम शुरू करा दिया गया है. कृषि विभाग से बीटीएम संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सडेया, लपया व कुकही में ब्रुकली का पौधा तैयार है.
उसे लगाने का काम किया जायेगा. एनएफएसएम के तहत प्रखंड के आठ गांव सरगड़ा, चौकड़ी, बिंदु बिगहा, कनौदा, बरेवा, कुकही, परता व सिघना में चना का बीज उपलब्ध करा दिया गया है. स्वास्थ विभाग से फार्मासिस्ट नवीन किशोर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में दो चिकित्सक पदस्थापित हैं. उनमें से एक और चिकित्सक के संबंध में जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि गत सप्ताह वह आये थे. डॉ. अशोक कुमार ही अस्पताल में कार्यों का निष्पादन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें