नावाबाजार : समस्याएं होंगी सूचीबद्ध, होगा निराकरण – बीडी राम

नावाबाजार : नावाबाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द, सुरंगाही, सोड़ महुआ, कोरटा, बनौधा आदि गांवों में रहने वाले आदिम जनजाति वर्ग के लोगों की दशा में सुधार हो, इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को प्रभात खबर में आदिम जनजाति बहुल गांव की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पलामू सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 12:29 AM
नावाबाजार : नावाबाजार प्रखंड के सोहदाग खुर्द, सुरंगाही, सोड़ महुआ, कोरटा, बनौधा आदि गांवों में रहने वाले आदिम जनजाति वर्ग के लोगों की दशा में सुधार हो, इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को प्रभात खबर में आदिम जनजाति बहुल गांव की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पलामू सांसद वीडी राम, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र सह भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी, नावाबाजार प्रखंड के बीडीअो विजय राजेश बारला आदिम जनजाति बहुल गांवों का दौरा किया.
देखा कि आदिम जनजाति वर्ग के लोग किस हाल में रहते हैं. वहां जाने के बाद सांसद श्री राम ने यह पाया कि आदिम जनजातियों को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी, उसका पूरी तरह से अभाव है. यह आखिर कैसे और किस परिस्थिति में हुआ, इसकी भी पड़ताल की जायेगी.
समस्या जल्द दूर हो, इसके लिए पहल की जायेगी.
सांसद श्री राम ने कहा कि आदिम जनजातियों के विकास के लिए सरकार जो योजना चला रही है, उसका लाभ ससमय पहुंचना चाहिए था. लेकिन नहीं पहुंचा. अब समस्याओं को सूचीबद्ध कर इसका निराकरण किया जायेगा. क्योंकि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे.
तय किया गया कि आदिम जनजाति वर्ग परहिया समुदाय के जो लोग रहते हैं, उनके टोले तक जाने के लिए पक्की सड़क बनेगी. शुद्ध पेयजल के लिए चापानल लगाया जायेगा. अभी तक परहिया वर्ग के लोग चुआड़ी का पानी ही पीते थे. साथ ही इसका भी खुलासा हुआ कि डाकिया योजना के तहत भी ससमय अनाज नहीं मिल रहा है.
इस पर सांसद श्री राम ने बीडीओ को कहा कि इस योजना के तहत प्रतिमाह समय पर अनाज आदिम जनजातियों के घर तक पहुंचे, इसके लिए सक्रियता के साथ काम हो. इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार यदि सुविधा उपलब्ध करा रही है, तो उसका लाभ मिलना चाहिए. लेकिन नावाबाजार के आदिम जनजातियों के स्थिति देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि कहीं न कहीं इसमें लापरवाही हो रही है. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
सरकार के योजनाओं की लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी, ईश्वरी पांडेय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दीपक गुप्ता, प्रभु नारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version