मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में मंगलवार को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से अपराधियों ने 9.22 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. लूट की यह घटना जीएलए कालेज के पास हुई. पुलिस इसे छिनतई की घटना मान रही है. बताया जाता है कि फाइनेंस कंपनी का कार्यालय भी जीएलए कालेज के बगल में ही है.
कंपनी के दो कर्मी उपेंद्र और श्रवण बैंक आफ इंडिया में पैसा जमा करने बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान जीएलए कालेज गेट के पास एक मोटरससाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उनलोगों के पास से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये.
महिलाओं को ऋण मुहैया कराती है फाइनेंस कंपनी
फाइनेंस कंपनी स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को ऋण मुहैया कराती है. साथ ही जिस राशि की रिकवरी होती है, उसे बैंक में जमा कराया जाता है. कंपनी का खाता रेड़मा के बैंक आफ इंडिया की शाखा में है. वहीं कर्मी 9.22 लाख रुपये लेकर आ रहे थे, इसी दौरान लूट की घटना हुई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार, शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों कर्मियों से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. यह छिनतई की घटना है. पैसा छीनने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मियों की गतिविधियों से पूरी तरह से वाकिफ थे. कर्मियों से भी जानकारी ली जा रही है.
दुमका के पीएनबी में 35 लाख की डकैती
दुमका. पंजाब नेशनल बैंक की दुमका शाखा में मंगलवार की शाम चार बजे 35 लाख रुपये की डकैती हुई. छह नकाबपोश अपराधियों ने 15 मिनट में ही घटना को अंजाम दिया. प्रभारी शाखा प्रबंधक सरिता कुमारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बैंक कर्मियों से पूछताछ की. साथ ही सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. प्रभारी शाखा प्रबंधक सरिता कुमारी ने बताया कि मंगलवार को दिनभर लिंक फेल होने की समस्या से बैंक कर्मी परेशान थे.
शाम करीब चार बजे जब कैश का मिलान किया जा रहा था, उस वक्त छह नकाबपोश अपराधी बैंक में घुस गये. सभी के पास हथियार थे. बैंक में घुसने के बाद उन लोगों ने एक चतुर्थवर्गीय कर्मी की पिटाई कर दी और हथियार के बल पर सभी बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कैश काउंटर में रखे रुपयों को बैग में भरा और चलते बने.
नहीं था बैंक में कोई सिक्यूरिटी गार्ड : पंजाब नेशनल बैंक की दुमका शाखा में एक भी सिक्यूरिटी गार्ड नहीं था. इस वजह से अपराधियों ने बखौफ होकर घटना को अंजाम दिया.