मेदिनीनगर : गया में गिरफ्तार 10 लाख के इनामी कुंदन यादव को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस

मेदिनीनगर : 10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी कुंदन यादव को बिहार के गया जिले के आमस से सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. अब इस दुर्दांत नक्सली को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने यह जानकारी मंगलवार को दी. कुंदन के खिलाफ पलामू में भी कई मामले दर्ज हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 12:31 AM
मेदिनीनगर : 10 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी कुंदन यादव को बिहार के गया जिले के आमस से सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. अब इस दुर्दांत नक्सली को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने यह जानकारी मंगलवार को दी. कुंदन के खिलाफ पलामू में भी कई मामले दर्ज हैं.
वह मूल रूप से पलामू के मनातू का ही रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी से माओवादी संगठन को गहरा झटका लगा है. पुलिस के मुताबिक कुंदन पलामू के अलावा चतरा में भी सक्रिय था. एसपी के मुताबिक सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर खात्मे के लिए पुलिस दूसरों जिले के पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर काम कर रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है.
पहले टीएसपीसी उग्रवादी प्रशांत की गिरफ्तारी चतरा पुलिस ने पलामू पुलिस के सहयोग से किया. इसके बाद कुंदन की गिरफ्तारी में भी पलामू पुलिस की सक्रिय भूमिका रही है. कुंदन काफी कम उम्र में ही संगठन में शामिल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version