सरकार की धमकी से डरने वाले नहीं है पारा शिक्षक

चैनपुर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा द्वारा आहूत सतारुढ़ दल के विधायक आवास पर घेरा डालो – डेरा डालो कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षकों ने विधायक आलोक चौरसिया के आवास पर दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनुराग सिंह व संचालन अमलेश चौरसिया ने किया. अध्यक्ष श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 9:26 AM
चैनपुर : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा द्वारा आहूत सतारुढ़ दल के विधायक आवास पर घेरा डालो – डेरा डालो कार्यक्रम के तहत पारा शिक्षकों ने विधायक आलोक चौरसिया के आवास पर दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे.
सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनुराग सिंह व संचालन अमलेश चौरसिया ने किया. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस बार सभी पारा शिक्षक पूरी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे हैं. आंदोलन के दौरान कई पारा शिक्षकों की मौत हो गयी. इसके बावजूद भी पारा शिक्षक हड़ताल पर डटे हैं.
पारा शिक्षकों के शहादत बेकार नहीं जायेगी. इस बार सरकार को पारा शिक्षकों के आंदोलन के समक्ष झुकना पड़ेगा. जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तानाशाही दिखा रहे हैं, उससे पारा शिक्षक डरने वाले नहीं है.
मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों को पिटवा कर व जेल में डालकर अलोकतांत्रिक कार्य किया है. इसका बदला पारा शिक्षक लेकर रहेंगे. मौके पर उपेंद्र पाठक, सीताराम पांडेय, सुरेंद्र पांडेय,ललन साहू, सुनील पांडेय, सुरेंद्र सिंह, महेश मेहता, नवनीत कुमार, मुकेश, दिलीप पांडे, मनीष पांडेय, आमिर रजा, नवल चौरसिया, शिवकुमार सुमन, तेज बहादुर चौरसिया, शिवकुमार शर्मा, दीपक चंद्र,पूरन मांझी सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version