पीएम मोदी आज पलामू में देंगे 25,202 करोड़ की सौगात, मंडल समेत छह परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
मेदिनीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मेदिनीनगर में उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना के अवशेष कार्य समेत छह परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन योजनाओं की कुल लागत 25,202 करोड़ रुपये से अधिक की होगी.प्रधानमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास मेदिेनीनगर पहुंचे. उन्होंने चियांकी […]
आयोजन स्थल का जायजा लेने के बाद परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम दास ने कहा कि मंडल परियोजना पलामू प्रमंडल के लिए एक बड़ी सौगात है. 47 वर्षों से रुके इस परियोजना का कार्य शुरू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू प्रमंडल को एक बड़ी सौगात दे रहे हैं. योजना की लागत 2391.36 करोड़ रुपये होगी. साथ ही सोन और कनहर नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पलामू प्रमंडल में पानी पहुंचेगा. इस योजना पर 1169.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसकी भी आधारशिला प्रधानमंत्री रखेंगे.
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छह दशक तक कांग्रेस और यूपीए का शासन रहा. लेकिन पलामू व गढ़वा की जनता की सुध नहीं ली गयी. केंद्र में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी, तो इस दिशा में सक्रियता के साथ काम शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ने कहाकि मंडल डैम परियोजना को मंजूरी मिले, इस दिशा में पलामू सांसद वीडी राम, चतरा सांसद सुनील सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने भी दायित्व निभाते हुए संयुक्त रूप से प्रयास किया. इस प्रयास का सकारात्मक नतीजा सामने आ चुका है और अब मंडल डैम परियोजना के अवशेष कार्यों की शुरुआत हो रही है.
अब पलायन पर रोक लगेगी. किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य मिले, इस दिशा में भी काम हो रहा है. झारखंड के किसान सीधे बाजार से जुड़ें, इसके लिए इ नाम से जोड़ा जा रहा है. अब तक झारखंड के 23 हजार किसान इससे जुड़ चुके हैं. किसान तकनीक रूप से दक्ष रहें, इसके लिए 28 हजार किसानों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है.
- सोन नहर पाइप लाइन सिंचाई योजना 1169.28 करोड़
- उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना का अपूर्ण कार्य 2391.36 करोड़
- बतेर वीयर योजना का पुनरुद्धार एवं लाइनिंग कार्य 17.47 करोड़
- बायीं बांकी जलाशय योजना का पुनरुद्धार एवं लाइनिंग कार्य 24.80 करोड़
- अंजनवा जलाशय योजना का पुनरुद्धार एवं लाइनिंग कार्य 67.53 करोड़
- ब्राह्मणी सिंचाई योजना का पुनरुद्धार एवं लाइनिंग कार्य 11.62 करोड़