हुसैनाबाद : जेजेएमपी का सरगना समेत चार गिरफ्तार

हुसैनाबाद : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के चार सक्रिय सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रामजीत पासवान उर्फ दरोगा,सोनू पासवान, छोटन राजवार , मुन्ना पासवान के पास से पिस्टल, राइफल व अन्य सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार सभी उग्रवादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हीरा सिकनी गांव के रहनेवाले हैं. पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 7:11 AM
हुसैनाबाद : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के चार सक्रिय सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रामजीत पासवान उर्फ दरोगा,सोनू पासवान, छोटन राजवार , मुन्ना पासवान के पास से पिस्टल, राइफल व अन्य सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार सभी उग्रवादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हीरा सिकनी गांव के रहनेवाले हैं. पूछताछ के क्रम में उग्रवादियों ने बताया कि फरार अपराधी बबलू प्रजापति उर्फ बबलू डॉन भी हीरा सिकनी गांव का रहनेवाला है.
हुसैनाबाद के डीएसपी मनोज कुमार महतो ने कहा कि उन्हें सूचना मिली की पखरोड़िया नाला के पास जेजेएमपी के उग्रवादी जुटे हैं. रविवार सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस टीम जब उक्त स्थल पर पहुंची, तो कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस के जवानों ने भाग रहे चार अपराधियो को हथियारों के साथ पकड़ लिया.जबकि एक उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version