10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी मेहनत के अलावा धैर्य जरूरी

मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कड़ी मेहनत और धैर्य को सफलता का मूल मंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि अभाव में ही प्रतिभा निखरती है. यदि घर में सुविधा और संपन्नता का अभाव है, तो विद्यार्थियों के मन में कुंठा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि अब तक जो देखा गया है, उसमें […]

मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कड़ी मेहनत और धैर्य को सफलता का मूल मंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि अभाव में ही प्रतिभा निखरती है. यदि घर में सुविधा और संपन्नता का अभाव है, तो विद्यार्थियों के मन में कुंठा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि अब तक जो देखा गया है, उसमें अभाव में रह कर जो कड़ी मेहनत और धैर्य बनाये रखते हैं, उन्हें सफलता मिली है.

इस तरह के अनुभव से खुद वह गुजरे हैं, इसलिए पूरे प्रमाणिकता के साथ यह बात कह रहे हैं. जब कोई विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है, तो उसमें परिवार का सहयोग भी जरूरी है. समाज तब तक प्रतिभा को नहीं मानता, जब तक उसे सफलता नहीं मिलती. इस परिस्थिति में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वह विद्यार्थियों को असफ ल होने पर भी हतोत्साहित नहीं, बल्कि प्रोत्साहित करें. क्योंकि लगातार प्रयास करने से ही सफलता मिलती है. असफलता का मतलब यह नहीं होता कि सफलता के दरवाजे बंद हो गये.

एसपी श्री रमेश प्रभात खबर द्वारा जिला स्कूल के प्रशाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर, आइआइटी, प्रतियोगिता परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर एसपी श्री रमेश ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि आगे सिर्फ टॉपर ही बढते हैं. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में औसत अंक लाने वाले विद्यार्थी भी आगे बढ़ते हैं. ऐसी स्थिति खुद उनके साथ थी. लेकिन इसके बाद विद्यार्थी को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए. सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी.

एसपी ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा निरंतर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. पलामू में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो, इस दिशा में प्रभात खबर अपनी जिम्मेवारी को निर्वहन कर रहा है. मालूम हो कि इस कार्यक्रम का स्थानीय प्रायोजक एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर था. इस समारोह में सेंटर के निदेशक राजीव रंजन, जिला स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह, प्रो गोविंद तिवारी, प्राचार्य वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी, विजय नारायण दुबे, एसके नाहर, अनिता कुमारी, अक्षय दुबे, अशोक सिंह, कुमारी विमल, सुजीत दुबे, ललित प्रसाद साहू, प्रभात खबर के शेखर सिंह, अविनाश, अजीत मिश्र, राकेश पाठक, रामनरेश तिवारी, यतीश पाठक, रमेश रंजन, राजीव सिन्हा, ब्रजेश दुबे, कृष्णा गुप्ता, एजेंट नवीन सिंह, संतोष शुक्ला, रामकिशोर पांडेय, बैजनाथ पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सैकत चटर्जी ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel