174 प्रतिभाएं सम्मानित

मेदिनीनगर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह मेदिनीनगर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बुधवार को जिले के 174 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिला स्कूल के प्रशाल में आयोजित समारोह में मैट्रिक व इंटर के टॉपरों के अलावा जी एडवांस की परीक्षा में सफल हुए आइआइटी के दो विद्यार्थी व फ्लाइंग ऑफिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 7:19 AM

मेदिनीनगर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह

मेदिनीनगर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बुधवार को जिले के 174 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिला स्कूल के प्रशाल में आयोजित समारोह में मैट्रिक व इंटर के टॉपरों के अलावा जी एडवांस की परीक्षा में सफल हुए आइआइटी के दो विद्यार्थी व फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित अभिनंदन चतुर्वेदी को मेडल व प्रमाण पत्र दिये गये.

समारोह में मुख्य अतिथि पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश, विशिष्ट अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पॉल, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुल सचिव अमर सिंह व प्रशिक्षु आइपीएस प्रशांत आनंद और सम्मानित अतिथि डीइओ रतन महावर व नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ कुमार वीरेंद्र ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का हौसला बढ़ाया. इस कार्यक्रम का स्थानीय प्रायोजक एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर था. इसके निदेशक राजीव रंजन भी उपस्थित थे. एसपी श्री रमेश ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version