चुनाव को लेकर इवीएम और वीवीपैट का मिला प्रशिक्षण
हैदरनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ–साथ इवीएम–वीवीपैट के प्रति अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के प्रशिक्षण का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रखंड कार्यालय के सभागार में इवीएम–वीवीपैट के प्रति जागरूकता पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण […]
हैदरनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ–साथ इवीएम–वीवीपैट के प्रति अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक करने के प्रशिक्षण का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रखंड कार्यालय के सभागार में इवीएम–वीवीपैट के प्रति जागरूकता पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इसमें शामिल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बीडीअो राहुल देव ने कहा कि इवीएम–वीवीपैट के प्रति हर मतदाता को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आने वाले आम चुनाव में इवीएम के साथ वीवीपैट लगा रहेगा. इसके माध्यम से मतदाता यह जान पायेंगे की उनका मत वहीं गया है, जहां उन्होंने दिया है.
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी तक विभिन्न संस्थानों,मतदान केंद्र, पंचायत सचिवालय, प्लस टू उवि, हाट–बाजारों व अन्य स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. इसी उद्देश्य से शिक्षक, बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पुलिस पदाधिकारियों आदि को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण गंभीरता से लेने की बात कही. कहा कि वह हर बात को जान लेंगे, तभी मतदाताओं को जागरूक करने के साथ संभावित भ्रांतियों का निराकरण कर सकेंगे. दक्ष प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने इवीएम से संबंधित नवीनतम जानकारियों को प्रदर्शित कर बताया.
प्रशिक्षण में प्रखंड इ मैनेजर आशिष तिवारी, मनरेगा बीपीओ आशिष कुमार, प्रखंड पंचायती राज समन्वयक मो. रब्बानी अंसारी, महिला पर्यवेक्षिका निशि कीरण, पंचायत सेवक महेंद्र सिंह, शिक्षक बैजनाथ राम, आशिष कुमार, पुलिस पदाधिकारी कौलेश्वर लोहरा समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.