13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमलेबाज सरकार से देश का भला नहीं : कांग्रेस

मेदिनीनगर : सतबरवा प्रखंड के बारी उर्दू मध्य विद्यालय में कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक व विशिष्ट अतिथि जोनल प्रवक्ता विमला कुमारी मौजूद थी. बैठक में संगठन को मजबूत व धारदार बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही […]

मेदिनीनगर : सतबरवा प्रखंड के बारी उर्दू मध्य विद्यालय में कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक व विशिष्ट अतिथि जोनल प्रवक्ता विमला कुमारी मौजूद थी. बैठक में संगठन को मजबूत व धारदार बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व कार्यों से आम जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया गया.

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में भ्रमण कर आम जनता को भाजपा सरकार की हकीकत बताने के लिए प्रेरित किया. कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है. इस बात को ध्यान में रखकर कार्यकर्ता अपनी सक्रियता बढ़ाये और आम जनता को जागरूक करें. भाजपा ने जनता के साथ जो वादा किया था उसे पूरा करने में विफल रही और जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस पर ही सवाल खड़ा कर रही है. भाजपा से देश का भला होने वाला नहीं है. इसलिए इस बात को जनता भी समझ रही है.
विशिष्ट अतिथि जोनल प्रवक्ता विमला कुमारी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते है. कार्यक्रम में तपेश्वर प्रसाद, अजय साहू, राजेश चौरसिया, महानगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, अविनाश गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव,तन्मय राज पांडेय, जाकिर खान, शकील अहमद, दिलशाद अंसारी सहित अन्य लोगों ने एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पांडेय ने की. संचालन शमीम अंसारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें