विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड 17 में एक युवक की करंट से मौत हो गयी.मृतक अनिल कुमार (18) बरसैता टोला निवासी गणेश महतो का बेटा है.मिली जानकारी के अनुसार अनिल अपने खेत मे पटवन कर रहा था.इसी बीच वह बिजली के नंगे तार के चपेट में आ गया.
जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.परिजनों को इसकी सूचना घटना के दो घंटे बाद हुई. चूंकि अनिल जहां खेतों की सिंचाई कर रहा था.वह जगह जनता उच्च विद्यालय के पीछे पड़ता है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.समाचार लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था.