मेदिनीनगर : अब वोट दीजिए और देखिए भी
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में रविवार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों को इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में प्रशिक्षण शिविर का जिला स्तरीय आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न विभागों के करीब तीन सौ पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. मास्टर […]
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में रविवार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों को इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया. पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में प्रशिक्षण शिविर का जिला स्तरीय आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न विभागों के करीब तीन सौ पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
मास्टर ट्रेनर मनु प्रसाद तिवारी ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए वीवीपैट की कार्य विधि एवं उपादेयता पर विस्तार से बताया. वीवीपैट का प्रदर्शन करते हुए बताया गया कि इसके माध्यम से मतदाता यह सुनिश्चित कर पायेंगे कि उनके मतदान का मत उनके अनुरूप ही गया है. मतदाता अभ्यर्थी के क्रमांक, नाम और चुनाव चिह्न को वीवीपैट के पारदर्शी विंडो में देख सकेंगे.
उन्होंने बीयूसीयू एवं वीवीपैट को जोड़ने एवं कार्य करने की बारीकियों से सबको अवगत कराया. प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने वीवीपैट के पेपर रोल सेक्सन, स्लीप ड्राप बाक्स व स्टेटस डिस्प्ले यूनिट के काम व महत्व पर प्रकाश डाला. इस क्रम में आनेवाली संभावित कठिनाइयों को रेखांकित करते हुए निराकरण के उपाय बताया. प्रशिक्षण कार्य प्रशिक्षक अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा व रामानुज प्रसाद ने आवश्यक सहयोग किया.
मौके पर एनइपी निदेशक हैदर अली, एसी. प्रदीप कुमार, सदर एसडीओ एन के गुप्ता, सिविल सर्जन कलानंद मिश्र, डीपीआरओ -सह-जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शांति पांडेय, इवीएम में हुए बदलाव एवं वीवीपैट से जुड़े कई उपयोगी जानकारियों से कर्मियों को अवगत कराया. कहा किइवीएम-वीवीपैट का संचालन करना सहज है.
इसके संचालन के तरीके की जानकारी बखूबी होनी चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों व कर्मचारियों को इवीएम-वीवीपैट का संचालन करने का अभ्यास कराया गया और उनके शंका का समाधान भी किया गया.
शिक्षकों को मिली इवीएम-वीवीपैट की जानकारी
नावाबाजार. रविवार को नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के सभी शिक्षकों को इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार बारला ने कहा कि सभी शिक्षकों को मशीन को चालू करने तथा उसके रख रखाव के बारे में जानकारी दी गयी. वीवीपैट के माध्यम से मतदाता यह निश्चित हो जायेंगे कि वोट जिसे उन्हें दिया है, वह सही मतदान हुआ है.
बीडीओ श्री बारला ने बताया कि अंचल कार्यालय में आमलोगों के लिए भी वीवीपैट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अधिक से अधिक लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करें, इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पंचायत सचिवालयों मे भी वीवीपैट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
प्रशिक्षक विवेक ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक विवेक ने मतदान के बाद मतदाता अपने मत को कैसे देखेंगे. इसके बाद उन्हें मशीन के माध्यम से दिखाया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी रामनंदन मेहता, कनीय अभियंता ओमप्रकाश चन्दवंशी, बीपीओ पंकज कुमार बच्चन ,जनसेवक आनन्द गोयल ,योगेश्वर यादव प्रधानाध्यापक अशोक कुमार टूटी सहित कई कर्मी मौजूद थे.