एडीआरएम ने बरवाडीह डिपो का किया निरीक्षण

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के सहायक रेल मंडल प्रबंधक एसी चौधरी ने आज अपने अधीनस्थ अन्य अधिकारियों के साथ मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के बरवाडीह रेलवे डिपो का 14 फरवरी के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम हेतु रेल परिसर का निरीक्षण किया. हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के तय कार्यक्रम को लेकर बरवाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 2:14 AM

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के सहायक रेल मंडल प्रबंधक एसी चौधरी ने आज अपने अधीनस्थ अन्य अधिकारियों के साथ मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के बरवाडीह रेलवे डिपो का 14 फरवरी के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम हेतु रेल परिसर का निरीक्षण किया. हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के तय कार्यक्रम को लेकर बरवाडीह रेलवे परिसर में दो माह से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. एडीआरएम अपने अधीनस्थ समेत बरवाडीह रेलवे डिपो के अन्य अधिकारियों के साथ आरओएच शेड, रेलवे स्टेशन, क्रू लॉबी, रनिंग रूम समेत पूरे रेल परिसर का निरीक्षण कर अधूरे साफ सफाई को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

जीएम के आगमन को लेकर नये बिल्डिंग का उद्घाटन को लेकर भी जायजा लिया. रेल अधिकारी ने जीएम आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था की जानकारी लेकर अधिकारियों के साथ जीएम आगमन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कार्यक्रम में धनबाद, बरकाकाना के कई अधिकारी साथ थे, वहीं बरवाडीह रेलवे डिपो के एडीएमओ डाॅ एसके लाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके शाह, एइएन एसएस द्वारिका, आरके उरांव, आइओ डब्ल्यू सुधांशु सुमन, रेल यूनियन नेता संतोष तिवारी समेत इसीआर मेंस कांग्रेस, इसीआरकेयू, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर यूनियन समेत कई विभाग के रेल अधिकारी व यूनियन के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version