पांकी : पुल निर्माण साइट पर फायरिंग, मुंशी घायल
पांकी : पलामू-चतरा सीमा पर स्थित चाको पुल के पास अपराधियों ने मुंशी ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू को गोली मार कर घायल कर दिया.ओमप्रकाश यहां पुल निर्माण कार्य का कामकाज देख रहे थे. गोली लगने से ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रिम्स रेफर किया गया है. ओमप्रकाश सिंह पीपराटांड थाना क्षेत्र के […]
पांकी : पलामू-चतरा सीमा पर स्थित चाको पुल के पास अपराधियों ने मुंशी ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू को गोली मार कर घायल कर दिया.ओमप्रकाश यहां पुल निर्माण कार्य का कामकाज देख रहे थे. गोली लगने से ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रिम्स रेफर किया गया है. ओमप्रकाश सिंह पीपराटांड थाना क्षेत्र के पगार खुर्द के रहनेवाले हैं.
पांकी-चतरा को जोड़ने वाले चाको पुल का निर्माण एके कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. गुरुवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक पर सवार अपराधी पुल के पास आकर फायरिंग करने लगे. अपराधियों ने मुंशी ओमप्रकाश सिंह और जितेन्द्र सिंह को लक्ष्य कर फायरिंग की. इसमें जितेन्द्र सिंह बाल-बाल बच गये, जबकि ओमप्रकाश सिंह के सिर में गोली लग गयी.