21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूलने वाले आरसीसी संगठन से जुड़े तीन अपराधियों को पलामू पुलिस ने दबोचा

– घटना में शामिल अपराधियों के बारे में मिली पूरी जानकारी, छापामारी में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, छतरपुर/नौडीहा (पलामू) पलामू पुलिस ने लेवी वसूलने वाले आरसीसी संगठन से जुड़े तीन अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों ने यह कबुल किया है कि तीन फरवरी की रात उनलोगों के द्वारा ही नौडीहा के मननदोहर माइंस में […]

– घटना में शामिल अपराधियों के बारे में मिली पूरी जानकारी, छापामारी में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, छतरपुर/नौडीहा (पलामू)

पलामू पुलिस ने लेवी वसूलने वाले आरसीसी संगठन से जुड़े तीन अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों ने यह कबुल किया है कि तीन फरवरी की रात उनलोगों के द्वारा ही नौडीहा के मननदोहर माइंस में पोकलेन को फूंका गया था. एक जीप को जलाया गया था. साथ ही मोबाइल की लूट की गयी थी.

इस घटना के उदभेदन के लिए पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने प्रशिक्षु आइपीएस विनित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह, छतरपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक परमेश्वर दयाल मेहरा, नौडीहा थाना प्रभारी स्वप्न कुमार मेहता को शामिल कर एक टीम का गठन किया था. इस टीम द्वारा इस पूरे मामले का उदभेदन किया गया.

शनिवार को छतरपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी इंद्रजीत माहथा ने इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी. बताया कि आरसीसी संगठन में मूलत: बिहार के लोग जुड़े हुए हैं. नौडीहा मननदोहर गांव बिहार के डुमरिया से सटा इलाका है. इस को लेकर 12-13 लोगों ने मिलकर आरसीसी नामक संगठन का गठन किया है और लेवी वसूलने के लिए माइंस के संचालकों पर दबाव बना रहे थे. लेवी नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया था.

प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस को इस बात की आशंका थी कि बिना लोकल लिंक के बाहर के अपराधी घटना को अंजाम नही दे पायेंगे. इसके लिए लोकल लिंक की तलाश की गयी. इस क्रम में यह पाया गया कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार नौडीहा थाना क्षेत्र के मननदोहर गांव का ही प्रवीण कुमार यादव है. प्रवीण लखन यादव का बेटा है. उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गयी तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी.

उसके निशानदेही पर आरसीसी के डोमन यादव और पिंटु कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों बिहार के गया जिला के सलैया थाना के रहने वाले हैं. अपराधियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि आरसीसी में कुल 13 अपराधी हैं. इस संगठन का मुख्य सरगना अमरजीत यादव उर्फ परमजीत यादव है. जो कि बिहार के गया जिला के कोठी थाना के नावाडीह गांव का रहने वाला है. 13 अपराधियों की सूची तैयार कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है.

घटना में शामिल अपराधियों के नाम

अपराधियों में बिहार के अमरजीत यादव, पिंटु कुमार, डोमन यादव, बाबा यादव, पलामू के प्रवीण यादव, विकास ठाकुर, चतरा के राजू यादव, सुधीर यादव, डबलू यादव, जोगेन्द्र जी उर्फ जोगेन्द्र साव, प्रभु मिस्त्री, वकील खान उर्फ सईद, आशुतोष मिस्त्री उर्फ अशोक विश्वकर्मा का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें