लोहरदगा : राज्‍य निर्वाचन आयोग ने सेक्‍टर पदाधिकारियों के लिए किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

लोहरदगा : राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लोहरदगा के संयुक्त प्रयास से नगर भवन लोहरदगा में आज जिला स्तरीय एक दिवसीय ईवीएम, वीवी पैट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान में इस्तेमाल किये जाने वाले बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट उपकरणों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 10:50 PM

लोहरदगा : राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लोहरदगा के संयुक्त प्रयास से नगर भवन लोहरदगा में आज जिला स्तरीय एक दिवसीय ईवीएम, वीवी पैट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान में इस्तेमाल किये जाने वाले बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट उपकरणों को जोड़ने का तरीका बताया गया. कंट्रोल यूनिट मतदान कंपार्टमेंट के बाहर तथा बैलेट यूनिट तथा वीवी पैट मतदान कंपार्टमेंट में रखी जायेगी. ताकि मतदाता बैलेट यूनिट में मतदान कर वीवी पैट मशीन से निकलने वाली पर्ची देखकर अपने मतदान का सत्यापन कर सकें.

प्रशिक्षण में बताया गया कि मॉक पोल मतदान प्रारम्भ के पूर्व प्रत्याशियों के उपस्थित एजेंटों के समक्ष कराना है. तत्पश्चात एक्चुअल पोल प्रारम्भ किया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी उपकरणों को आपस में जोड़ने की प्रक्रिया वीडियो के जरिए दिखायी गयी. स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर रोहित सिन्हा और ललित कुमार मंडल ने विस्तार से पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. बताया गया कि बैलेट यूनिट या कंट्रोल यूनिट कोई खराब हो जाए तो पूरी सेट बदली जायेगी. जबकि, वीवी पैट खराब होने पर सिर्फ वीवी पैट मशीन ही बदली जायेगी.

बैलेट मशीन से नहीं हो सकती छेड़छाड़

दोनों मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ नहीं हो सकती है. यह कभी हल्का सा टेम्पर करने पर ऑफ हो जाता है और मतदान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है. ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है. मास्टर ट्रेनर ललित कुमार मंडल एवं रोहित सिन्हा ने सभी प्रक्षिणार्थियों को बताया कि मतदाता रजिस्टर में चार कॉलम होगा. एक में क्रमांक, दूसरा में मतदाता का क्रमांक, तीसरा में मतदाता का हस्ताक्षर, चौथा में मन्तव्य रहेगा.

डिस्पैच बहुत ध्यान से करने का निर्देश दिया गया. बैलेट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट मशीन में तार निकला हुआ रहता है. बैलेट यूनिट का तार वीवीपैट से जोड़ा जायेगा. एक कंट्रोल यूनिट से 12 बैलेट यूनिट श्रेणीबद्ध जोड़ा जा सकता है. मशीन में 12 घंटा लगातार चलने की क्षमता है. मशीन में बैटरी लगी रहती है तथा अतिरिक्त बैटरी भी दी जायेगी.

उपायुक्त ने सभी प्रक्षिणार्थियों को निर्देश दिया कि सूदरवर्ती क्षेत्र के बूथों में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर बूथों का निरीक्षण करें. बूथ का निरीक्षण करते समय फोटो खिंचना है. बूथ का निरीक्षण 3 दिनों के अंदर पूरा करें. सभी इंवॉरिविलिटी मैंपिंग का काम करें. आम जनता के मन में जो डर बैठा है उस डर को भगायें. पुलिस अधीक्षक ने भी आवश्यक निर्देश दिये.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में अपर समाहर्ता रंणजीत कुमार सिन्हा धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आर रोनिटा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप, शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महवार, कल्याण पदाधिकारी मधुमति कुमारी, डीपीआरओ पलटु महतो, अवर निबंधक मनोजित प्रसाद, सभी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version