प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे पंिडत दीनदयाल : भाजपा

मेदिनीनगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल स्थित दीनदयाल जी के प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिला मंत्री धर्मेद्र उपाध्याय सहित कई नेताओं ने माल्यार्पण किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को सर्मपण दिवस के रूप में मनाया. मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है.... उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 5:36 AM

मेदिनीनगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल स्थित दीनदयाल जी के प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिला मंत्री धर्मेद्र उपाध्याय सहित कई नेताओं ने माल्यार्पण किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को सर्मपण दिवस के रूप में मनाया. मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है.

उनका एकात्म मानववाद में मजबूत राष्ट्र निर्माण से लेकर समाज के अंत्योदय तक के विकास की परिकल्पना है. उनका अल्प जीवन संघर्षशील रहा. प्रचारक के रूप में सामाजिक दात्यिव के साथ जीवन शुरू करने वाले पंडित दीनदयाल प्रखर राष्ट्रवादी विचारक रहे. महामानव पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद प्रत्येक कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए.

उनके विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना चाहिए. जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक पंडित दीनदयाल जी ने हमेशा नेशन को फर्स्ट रखा और देश विकसित राष्ट्र बनाने की कोशिश की. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए. उनके बताये मार्ग का अनुकरण करना चाहिए.