पांच साल से मजदूरी पाने के लिए भटक रहा मजदूर
मोहम्मदगंज : मजदूर लालमुनि माली अपनी मेहनत की कमाई के भुगतान को लेकर इन दिनों परेशान हैं. मोहम्मदगंज वन विभाग कार्यालय से लेकर मेदिनीनगर स्थिति जिला वन पदाधिकार के पास आवेदन देकर भुगतान की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मोहम्मदगंज वन विभाग ने मोहम्मदगंज से दंगवार मुख्य पथ के दोनों किनारे पौधरोपण […]
मोहम्मदगंज : मजदूर लालमुनि माली अपनी मेहनत की कमाई के भुगतान को लेकर इन दिनों परेशान हैं. मोहम्मदगंज वन विभाग कार्यालय से लेकर मेदिनीनगर स्थिति जिला वन पदाधिकार के पास आवेदन देकर भुगतान की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मोहम्मदगंज वन विभाग ने मोहम्मदगंज से दंगवार मुख्य पथ के दोनों किनारे पौधरोपण का कार्य बड़े पैमाने पर कराया है.
इस कार्य में कई दैनिक स्थानीय मजदूरों को लगाया गया. इसमें भजनिया गांव का मजदूर लालमुनि माली भी अपनी मेहनत से पौधरोपण व उनकी रखवाली में सात माह नौ दिन मजदूरी किया. इस बीच एक वाहन दुर्घटना में वह घायल हो गया. उसे 240 रुपये प्रति दिन के हिसाब से इस कार्य में रखा गया .
कार्य पूरा हुए पांच साल बीत गये, तब से आज तक वह अपनी मजदूरी पाने के लिए काफी परेशान है. कई बार इसके लिए मोहम्मदगंज से मेदिनीनगर कार्यालय में मजदूरी की गुहार लगायी. 28 जनवरी को जिला वन पदाधिकारी को इस संबंध में आवेदन देकर भुगतान की गुहार लगायी है. लालमुनि बेहद गरीब है आज भी वह मजदूरी करता है. उसके बाद ही अपने पांच बच्चों व पत्नी का पेट भर पता है.