पहली बार किसी सरकार ने आदिवासियों के उत्थान के लिए राज्य में चलायी है योजनाएं
मेदिनीनगर : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बिना नाम लिये आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक करने वाले दलों को घेरा है. कहा है कि ऐसे दलों के नेता जो अपने आप को आदिवासियों का हिमायती बताते हैं और आदिवासी हितों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते है. वैसे लोग जब सत्ता […]
मेदिनीनगर : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बिना नाम लिये आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक करने वाले दलों को घेरा है. कहा है कि ऐसे दलों के नेता जो अपने आप को आदिवासियों का हिमायती बताते हैं और आदिवासी हितों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते है.
वैसे लोग जब सत्ता में थे, तब आदिवासियों का सबसे अधिक शोषण हुआ. भावनात्मक रूप से आदिवासियों को शोषित किया गया. राज्य गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने ईमानदारी के साथ आदिवासियों के हित में सोचते हुए उनके उत्थान के लिए योजना चलायी है.
2014 में राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद आदिवासियों के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये है. सरकार ने कई तरह की कल्याणकारी योजना शुरू की है. हाल में ही अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन हुआ है. जो आदिवासी हित की बात करते हैं, उन दल के नेताओं को यह बताना चाहिए कि जब अवसर मिला था तब इस आयोग का गठन क्यों नहीं किया.
सड़क पर आदिवासी हित की बात करने से कुछ नहीं होता. सदन में कानून बनाना पड़ता है. ऐसे दल के नेताओं को आदिवासी समाज के लोग भी समझ चुके हैं. मंत्री श्री मुंडा ने सोमवार को मेदिनीनगर के दुबियाखाड़ में लगने वाले दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ विकास मेला का उद्घाटन किया.
इसके पहले मंत्री श्री मुंडा ने राजा मेदिनीराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आदिवासी महाकुंभ विकास मेला में मंत्री श्री मुंडा कहा कि राजा मेदिनीराय के जीवन से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है. शासन का जनता के प्रति क्या दायित्व है, इसकी प्रेरणा राजा मेदिनीराय के जीवन से लेनी चाहिए. उनके सपनों को साकार करने के लिए हम सब को मिलकर काम करने की जरूरत है. जब झारखंड का सर्वांगीण विकास होगा, तभी बिरसा मुंडा, राजामेदिनी राय, नीलांबर-पीतांबर जैसे महापुरुषों का सपना पूरा होगा. इन महापुरुषों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के दिशा में रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा काम कर रही है.
आनेवाले दिनों में झारखंड पूरे देश में विकास के मामले में नंबर वन प्रांत के रूप में जाना जायेगा. कार्यक्रम का संचालन अमित, शालिनी श्रीवास्तव व स्मृति ने संयुक्त रूप से किया. जिला परिषद व मेला समिति ने अतिथियों का स्वागत किया. महाकुंभ मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गायक प्रेमगिरी, राजमुनी व्यास आदि ने लोकगीत व नागपुरी गीत का समा बांधा, मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने बेटी बचाओ- बेटी पढाओ थीम पर भ्रूण हत्या पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह, बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जिप सदस्य विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, लवली गुप्ता, विकास चौरसिया उर्फ संटू चौरसिया, विजय रविदास, सदर एसडीओ एनके गुप्ता, डीएसपी प्रेमनाथ, बीडीओ जयकुमार राम, सीओ शिवशंकर पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, अजय तिवारी, विजयानंद पाठक, डिप्टी मेयर राकेश सिंह, मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, देवलाल सिंह निराला, हृदयानंद सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.