नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री : आलोक

मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा के विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत कई घरों में भाजपा का झंडा लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की एक ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्र, समाज व परिवार के बारे में सोचती है. विधायक ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 12:15 AM

मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा के विधायक सह वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने मेरा परिवार-भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत कई घरों में भाजपा का झंडा लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की एक ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्र, समाज व परिवार के बारे में सोचती है. विधायक ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व राज्य की रघुवर दास की सरकार ने गरीबों के हित के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की. किसान, मजदूर, दलित, आदिवासियों के विकास के बारे में सोचा.

केंद्र व राज्य सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का लक्ष्य को पूरा कर रही है. विपक्षी दलों की सरकार में गरीबों के विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति होती रही है. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के सेवक के रूप में काम किया है. मोदी को पुन: पीएम बनाने के लिए जनता मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों का मोदी रोको अभियान को जनता नकार देगी. उन्होंने कहा कि घर-घर में भाजपा का झंडा लहरायेगा. मौके पर भाजपा नेता

Next Article

Exit mobile version