पलामू िजले के खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, झटके 13 पदक

मेदिनीनगर : रांची के होटवार स्थित खेल मैदान में आयोजित खेल में पलामू के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए पलामू के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल करने में सफल हुए. दस से 12 फरवरी तक झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रथम झारखंड स्टेट ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 3:11 AM

मेदिनीनगर : रांची के होटवार स्थित खेल मैदान में आयोजित खेल में पलामू के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए पलामू के खिलाड़ियों ने 13 पदक हासिल करने में सफल हुए. दस से 12 फरवरी तक झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रथम झारखंड स्टेट ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया गया था.

इसमें पलामू जिला ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा स्टेट क्वालीफाइड पलामू के 45 सदस्यीय खिलाड़ियों को भेजा गया था. एकल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,चेस, ताइक्वांडो, साइक्लिंग, वुशु, स्क्वाश तथा टीम गेम्स में कबड्डी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन बॉल में खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पलामू का नाम रोशन किया.

एथलेटिक्स खिलाड़ी शीला कुजूर ने 800 मीटर में सिल्वर मेडल, प्रीति कुमारी ने 800 मीटर में ब्रौंज मैडल प्राप्त किया. जबकि चेस में प्रेम दत्त सुभनकर, ब्लिट्ज चेस में सिल्वर और रैपिड चेस में ब्रौंज मेडल प्राप्त किया. ताइक्वांडो में निरंजन कुमार ने ब्रौंज मेडल हासिल किया. कबड्डी में ब्रौंज, लौन बॉल के चारों ग्रुप को ब्रौंज, बैडमिंटन डबल में राजन और विक्की की जोड़ी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. स्टेट ओलिंपिक खेल में पलामू के खिलाड़ियों को मिली सफलता पर कई लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.
बधाई देने वालों में पलामू जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडेय,संघ के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष कमलानंद दुबे, दामोदर उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ दूबे, सुरेन्द्र दूबे, सह सचिव एवं खो खो संघ के अध्यक्ष अजात शत्रु प्रसाद सिन्हा, रमेश चंद्र प्रसाद, सुशील तिवारी, प्रदीप मेहता, द्वारिका प्रसाद,प्रसेनजित दस गुप्ता, अमरेंद्र पाठक, सिद्धार्थ कुमार, चंद्रबली चौबे, रामप्रवेश सिंह,सत्यनारायण तिवारी, फुटबॉल संघ के सचिव महेश तिवारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version