आमजन पत्र के माध्यम से अपना सुझाव केंद्र सरकार को भेजें

मेदिनीनगर : भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि भारत में मन की बात मोदी के साथ अभियान की शुरुआत हो गयी. फरवरी माह तक चलेगी. शहर एवं प्रखंड मुख्यालयों में सुझाव पेटी रखे जायेंगे. पत्र के माध्यम से अपनी सुझाव केंद्र सरकार को भेज सकते है. श्री पांडेय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:12 AM

मेदिनीनगर : भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि भारत में मन की बात मोदी के साथ अभियान की शुरुआत हो गयी. फरवरी माह तक चलेगी. शहर एवं प्रखंड मुख्यालयों में सुझाव पेटी रखे जायेंगे. पत्र के माध्यम से अपनी सुझाव केंद्र सरकार को भेज सकते है. श्री पांडेय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिलाएं, समावेशी, सुशासन, अर्थव्यवस्था, अाधारभूत संरचना, शिक्षा एवं कौशल विका, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, सांस्कृतिक धरोहर, वर्किग क्लास जैसे बिंदुओं पर दे सकते है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के भविष्य के रूपरेखा तैयार होगा. अगले पांच वर्षों का कार्य एजेंडा बनाने में मदद हो सके.

उन्होंने कहा कि पार्टी संकल्प पत्र में आमजन के सुझाव लें सके. यह अभियान लोगों की उम्मीदें और सुझावों को एकत्रित करने का प्रयास है. प्रत्येक भारतीयों के लिए भविष्य के भारत बनाने का एक अभियान है. उन्होंने कहा कि मिस कॉल, ट्विटर, फेसबुक व मेल के माध्यम से सुझाव भेज सकते है. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए कार्यकर्ता चौपाल, चौक -चौराहा, सामुदायिक भवन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों की सहभागिता के साथ करेंगे. 26 फरवरी को पार्टी कमल ज्योति कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता व लाभुकों के घरों में दीप जलाने का कार्य करेंगे. 28 फरवरी को प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

दो मार्च को मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. वरीय नेता श्यामनारायण दुबे ने कहा कि आम लोगों के सुझाव से सरकार लोकतंत्र में जनभावना के साथ विकास और जनकल्याण कार्य को आगे बढ़ाना चाहती है. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की.
सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां है. परशुराम ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी लोगों से मन की बात कर उनकी उपेक्षा के अनुरूप कार्य करने के लिए तत्पर है. मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, अमलेश्वर दुबे, विजयानंद पाठक, उपेंद्र सिंह, शिवकुमार मिश्रा, धर्मेंद्र उपाध्याय, संजय पांडेय, गुडू खान, अनुज त्रिपाठी, रामनाथ चंद्रवंशी, सुनील मिश्रा, रूपा सिंह, मनोरमा देवी,दिनेश दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version