शहीद जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला

पाटन (पलामू) : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद जवानों के सम्मान में पाटन के ब्रह्मरिया में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल लोग सगुना, बैरिया मुख्य सड़क से होते हुए विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये . इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2019 2:13 AM

पाटन (पलामू) : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद जवानों के सम्मान में पाटन के ब्रह्मरिया में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल लोग सगुना, बैरिया मुख्य सड़क से होते हुए विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये . इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया.

उपस्थित लोगों ने घटना को विरोध करते हुए आतंकियों से बदला लेने की मांग की. इसका नेतृत्व अशोक तिवारी कर रहे थे. मौके पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आनंद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, विनोद यादव, विनोद पासवान, बहादुर मेहता, अजय मेहता, वासुदेव शुक्ला, उदय सिंह जितेंद्र सिंह, संतोष तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे. इधर नावाजयपुर में भी आक्रोश रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी लोग शामिल हुए.
रैली में महोलिया नावा, अखरा, जयपुर अलगडीहा रोड होते बाजार परिसर पहुंचा जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया .मौके पर महेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, देव विश्वकर्मा, सतेंदर प्रसाद, ओमप्रकाश, रामगोविंद सहित कई लोग मौजूद थे .लोगों में काफी रोष देखा गया. करीब 10 किलोमीटर तक के लोगों ने दूरी तय कर अपने आक्रोश की प्रदर्शित किया.

Next Article

Exit mobile version