सीआरपीएफ के आईजी ने डगरा में की बैठक, चुनाव को लेकर दिये कई निर्देश
प्रतिनिधि (नौडीहा), पलामू लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए वैसे इलाकों को विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है जो पूर्व में नक्सल प्रभावित इलाके रहे है. वैसे इलाकों में पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं. जवानों के साथ सीधा संवाद कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. चुनाव को […]
प्रतिनिधि (नौडीहा), पलामू
लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए वैसे इलाकों को विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है जो पूर्व में नक्सल प्रभावित इलाके रहे है. वैसे इलाकों में पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं. जवानों के साथ सीधा संवाद कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी में क्या करना जरूरी है यह बताया जा रहा है ताकि सुदुरवर्ती इलाकों में भी लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
इसे लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ के आईजी संजय लाटकर नौडीहा थाना क्षेत्र के डगरा पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. पूर्व में चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा इन इलाकों में जो कार्रवाई की गयी है उसकी भी चर्चा की गयी.
वर्तमान में पिकेट की स्थापना के बाद जिस तरह वातावरण बदला है उस पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सजगता व चौकसी जरूरी है. इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही न हो. पलामू में नक्सल गतिविधियों पर लगाम है. चूंकि डगरा का इलाका बिहार से सटा हुआ है. इसलिए उस इलाके की गतिविधियों की भी सूचना एकत्र कर जरूरत पड़ने पर बिहार के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा सकता है.
सूचनातंत्र को मजबूत बनाये रखने पर जोर दिया गया. इस दौरान पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल कुमार शुक्ला, एसपी इंद्रजीत माहथा ने इलाके के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सीआरपीएफ के जयंत पाल, कमाडेंट एडी शर्मा, अभियान एसपी अरुण सिंह, दितीय कमान अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस विनित कुमार, थाना प्रभारी सपन कुमार महतो, सीआरपीएफ के राजेंद्र सिंह भंडारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.