153 लाभुक गृहणियों को मिला गैस कनेक्शन

हैदरनगर/पलामू : प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने 153 लाभुक गृहिणियों के बीच मुफ्त सिलिंडर व चूल्हा आदि का वितरण किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं का लाभ पहुंचाकर गृहिणियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 12:08 AM

हैदरनगर/पलामू : प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने 153 लाभुक गृहिणियों के बीच मुफ्त सिलिंडर व चूल्हा आदि का वितरण किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं का लाभ पहुंचाकर गृहिणियों को घर की मालकिन बनने का अधिकार दिलाया है.

बीडीओ राहुलदेव ने कहा कि प्रखंड प्रशासन केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में सजग व प्रयत्नशील हैं. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री समिति उपाध्यक्ष विनोद पांडेय, सदस्य सह मुखिया संघ अध्यक्ष कमलेश सिंह, मतीन खां, बीपीओ आशीष कुमार समेत अन्य कई प्रबुद्ध जन मौजूद थे. अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेशचंद शिव ने की, जबकि संचालन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version