लोगों ने िकया एन एच-75 जाम

रेहला : रेहला थाना क्षेत्र के मुख्य पथ एन एच 75 सेंट्रल बैंक के पास अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात 11 बजे पान गुमटी में आग लगा दी.जिससे गुमटी पूरी तरह जल कर खाक हो गया. गुमटी में रखे लगभग 50 हजार मूल्य के सामान भी जलकर खाक हो गया.मिली जानकारी के अनुसार पान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 12:23 AM

रेहला : रेहला थाना क्षेत्र के मुख्य पथ एन एच 75 सेंट्रल बैंक के पास अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात 11 बजे पान गुमटी में आग लगा दी.जिससे गुमटी पूरी तरह जल कर खाक हो गया. गुमटी में रखे लगभग 50 हजार मूल्य के सामान भी जलकर खाक हो गया.मिली जानकारी के अनुसार पान गुमटी रेहला थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी नवनीत चंद्रवंशी का था.

नवनीत चंद्रवंशी सोमवार की रात नौ बजे अपनी पान गुमटी बंद कर विशुनपुर स्थित अपने घर चला गया था.रात लगभग 11 बजे स्थानीय लोगों ने उसके गुमटी में आग लगे होने की सूचना उसे दी.नवनीत जब अपना पान गुमटी देखने गया तबतक उसका पान गुमटी पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.नवनीत सेंट्रल बैंक के समीप किराये पर गुमटी लेकर चाय,पान,गुटखा व अन्य सामग्री बेचता था.

नवनीत ने रेहला थाना में राजा अली खान व राजू नामक दो युवकों के नाम से लिखित शिकायत दर्ज किया है.शिकायत के बाद रेहला पुलिस ने राजा अली खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रेहला स्थित एन एच 75 मुख्य पथ को सुबह 6:30 बजे जाम कर दिया.

लगभग आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा.सड़क के दोनों ओर दर्जनों गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.सड़क जाम की सूचना मिलते ही रेहला थाना प्रभारी विष्णु सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.जहां लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया.और जाम को हटवाते हुए आवागमन चालू कराया.

Next Article

Exit mobile version