पलामू : छेड़खानी का विरोध कर रहे दो की पिटाई, एक की मौत
हैदरनगर(पलामू) : पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के खरडीहा में छेड़खानी का विरोध करने गये कुडवा भदईपर गांव के वकील खान और दानिश खान की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इसमें वकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दानिश खान घायल हो गया. उसे हैदरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया […]
हैदरनगर(पलामू) : पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के खरडीहा में छेड़खानी का विरोध करने गये कुडवा भदईपर गांव के वकील खान और दानिश खान की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इसमें वकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दानिश खान घायल हो गया. उसे हैदरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, भुक्तभोगी छात्रा के दो भाई जान बचा कर भागे.
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वकील खान की हत्या में शामिल अन्य लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घायल दानिश खान का बयान दर्ज किया. गंभीर रूप से घायल दानिश ने बताया कि वह और वकील एक ही प्लांट में काम करते थे.
छुट्टी पर जब दोनों गांव आये तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव की छात्राओं के साथ खरडीहा के तीन युवक अक्सर छेड़खानी करते हैं. यह सुन मंगलवार की सुबह दोनों उन युवकों से पूछताछ करने खरडीहा गांव पहुंच गये. बातचीत के दौरान आरोपी मारपीट पर उतारू हो गये और उन लोगों ने हम लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वकील खान की मौत हो गयी.
एसपी ने कहा : दो गुटों में झड़प हुई
एसपी इंद्रजीत माहथा के मुताबिक, खरडीहा गांव में छेड़खानी को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी थी. यह झड़प बाद में मारपीट में तब्दील हो गयी.इस घटना में कुड़वा खुर्द के वकील खान की मौत हो गयी. घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि पुलिस को छेड़खानी से संबंधित घटना की जानकारी नही दी गयी थी. यदि ससमय इसकी सूचना पुलिस को होती, तो संभव था कि स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया जाता.एसपी श्री माहथा ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.