पलामू से टीपीसी एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार, बिहार के मुखिया से मांग रहे थे लेवी
छत्तरपुर (पलामू) : पलामू पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को पकड़ा है. पकडे गये उग्रवादियों में टीपीसी एरिया कंमाडर का भाई दीपक कुमार राम के साथ जंयत पासवान का नाम शामिल है. छत्तरपुर थाना प्रभारी ने बताया की बिहार के कुंटुबा के मुखिया विनोद पासवान ने बताया था कि एरिया कंमाडर अनुज राम उनसे […]
छत्तरपुर (पलामू) : पलामू पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को पकड़ा है. पकडे गये उग्रवादियों में टीपीसी एरिया कंमाडर का भाई दीपक कुमार राम के साथ जंयत पासवान का नाम शामिल है.
छत्तरपुर थाना प्रभारी ने बताया की बिहार के कुंटुबा के मुखिया विनोद पासवान ने बताया था कि एरिया कंमाडर अनुज राम उनसे लगातार लेवी की मांग कर रहा था. जिसके बाद मामली की जाचं शुरू हुई. जांच में पता चला की लेवी मांगने वाले उग्रवादी झारखंड के छत्तरपुर से जुड़े हैं, इस मामले के उदभेदन के लिए बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस का सहयोग मांगा, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने सक्रियता के साथ काम शुरू किया.
बताया की उग्रवादी एरिया कंमाडर अनुज ने मुखिया से लेवी की राशि के लिए अपने भाई दीपक के साथ एक अन्य सहयोगी को भेजा था, वह दोनों छत्तरपुर के रामगढ पैट्रोल पंप के पास खडे थे, इसी दौरान पुलिस ने वहा पहुंच कर दोनों को पकडा, पकडे गये उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किया है.