जुआरी और अपराधियों के बीच हाथापाई, गोली चली, दो घायल

हरिहरगंज : शुक्रवार को हरिहरगंज के सतगांवा में अपराधियों ने गोली मारकर दो लोगों को घायल कर दिया. घायलों में अररुआ खुर्द के शंकर शौंडिक व बेलौदर के धर्मेंद्र कुमार सिंह है. दोनों को पीठ में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 12:49 AM

हरिहरगंज : शुक्रवार को हरिहरगंज के सतगांवा में अपराधियों ने गोली मारकर दो लोगों को घायल कर दिया. घायलों में अररुआ खुर्द के शंकर शौंडिक व बेलौदर के धर्मेंद्र कुमार सिंह है. दोनों को पीठ में गोली लगी है. प्राथमिक उपचार हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सतगांवा में बर्तन कारखाना के बगल के खाली जमीन में जुआ का अड्ढा है. लोग वहां जमा होकर जुआ खेलते हैं. शुक्रवार को भी वहां जुआ खेलने वालों की भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान शाम करीब चार बजे नाकाबपोश अपराधी वहा पहुंच गये. अपराधियों की संख्या सात के करीब थी. उन लोगों ने जुआरियों को घेर कर सारा पैसा देने को कहा. लेकिन जुआरियों ने पैसा नहीं दिया. इसे लेकर हाथापाई शुरू हो गयी. खुद को घिरता देख अपराधियों ने गोली चला दी. गोली शंकर शौंडिक व धर्मेंद्र को लगी . गोली चलने के बाद वहा अफरा-तफरी मच गयी. लोग भागने लगे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी वंशनारायण सिंह वहा पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की है. लेकिन लोगों में इस बात की चर्चा है कि जिस स्थान पर गोली चली, वहां बिना किसी डर के लोग जुआ खेलते हैं. प्रतिदिन लाखों का जुआ होता है. अपराधी इसी पैसा को लूटने के लिए वहां आ धमके थे. इसी को लेकर गोली चली. लेकिन सुलगता सवाल यह है कि जब जुआ का अड्डा काफी दिनों से वहा चल रहा है, तो उसे रोकने के लिए इसके पूर्व में कभी पुलिस ने प्रयास क्यों नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version