पूर्व नक्सली की हत्या, जंगल में मिला शव

पांडू (पलामू) : पांडू थाना क्षेत्र के खुरा गांव के पूर्व नक्सली विश्वनाथ राम की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. शव मचवादोहर व भीठाविगहा जंगल से बरामद किया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ शुक्रवार की शाम चार बजे अपनी बाइक पैशन प्रो बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 12:44 AM

पांडू (पलामू) : पांडू थाना क्षेत्र के खुरा गांव के पूर्व नक्सली विश्वनाथ राम की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. शव मचवादोहर व भीठाविगहा जंगल से बरामद किया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ शुक्रवार की शाम चार बजे अपनी बाइक पैशन प्रो बाइक से पत्नी पूनम देवी का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर बगल के गांव सिलदिली गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों एवं ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चला.

शनिवार के सुबह में ग्रामीणों ने देखा कि मचवादामर व भिटाबीघा के बीच जंगल में शव पड़ा है. यह बात आग की तरह फैल गयी. शव की पहचान खुरा के विश्वनाथ राम के रूप में की गयी. इसकी सूचना थाना को दिया गया,पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है.

ग्रामीणों ने विश्वनाथ राम की हत्या में शामिल लोगों की खोजबीन के लिए खोजी कुत्ता की मांग की . इसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्ता का सहारा लिया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. विश्वनाथ के शव के बगल में ही बाइक थी , जबकि मोबाइलगायब था.

Next Article

Exit mobile version