हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-नबीनगर मुख्य पथ के मुन्नी सिंह चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गम्हरिया गांव निवासी बबन पासवान (24) मजदूर की मौत हो गयी. वह ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था. शनिवार को वह छरी लोड कर जपला नबीनगर पथ होते हुए जपला आ रहा था. इसी क्रम में मेहंदीनगर पुल के समीप अचानक ट्रैक्टर के डाला पर से वह नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पिछला चक्का उसके सर पर चढ़ गया.
ट्रैक्टर से दब कर मजदूर की मौत, चालक फरार
हुसैनाबाद (पलामू) : जपला-नबीनगर मुख्य पथ के मुन्नी सिंह चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गम्हरिया गांव निवासी बबन पासवान (24) मजदूर की मौत हो गयी. वह ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था. शनिवार को वह छरी लोड कर जपला नबीनगर पथ होते हुए जपला आ रहा था. इसी क्रम में […]
चालक ने घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना को दी.
इसकी जानकारी मिलते ही चालक फरार हो गया. हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर हुसैनाबाद थाना ले आयी. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement