पलामू : नक्सलियों के दो राइफल बरामद
हरिहरगंज (पलामू) : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को सीआरपीएफ व पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ ने पिपरा थाना क्षेत्र के डोडरा जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार व नक्सली साहित्य बरामद किया है. जंगल से बरामद सामानों में दो राइफल, […]
हरिहरगंज (पलामू) : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को सीआरपीएफ व पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ ने पिपरा थाना क्षेत्र के डोडरा जंगल से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार व नक्सली साहित्य बरामद किया है.
जंगल से बरामद सामानों में दो राइफल, दो कुकर बम, ग्रेनेड, डेटोनेटर, पिट्टु, बैग व नक्सली बैनर शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ व पुलिस के जवान संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में आपरेशन चला रहे हैं. इसी दौरान पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल कुमार शुक्ला को यह सूचना मिली थी कि डोडरा जंगल में नक्सलियों ने हथियार छिपाकर रखा है.
इसी सूचना पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद त्रिपाठी व पलामू के अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर उक्त सामान बरामद किये गये. चुनाव के मद्देनजर झारखंड-बिहार की सीमा पर बसे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. डोडरा जंगल का इलाका बिहार से सटा हुआ है.
जो सामान बरामद किये गये
देसी राइफल – 2, प्रेशर कुकर बम – 2 (पांच-पांच किलो का), इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर – 4, हैंड ग्रेनेड – 2, इलेक्ट्रोनिक तार – 200 मीटर, वैसेलिन 50 पीस, कैमरा फ्लैश- 1, बैनर – 5, पिट्ठु बैग – 5,वर्दी – 10, टिफिन – 1