शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल

रेहला : विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड तीन के गोदरमा गांव स्थित भेलवा नदी तट पर आठ दिनों तक चलने वाला श्रीमद भागवत महापुराण कथा सह महायज्ञ सोमवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया.यज्ञ को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुआ. 10011 महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 1:12 AM

रेहला : विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड तीन के गोदरमा गांव स्थित भेलवा नदी तट पर आठ दिनों तक चलने वाला श्रीमद भागवत महापुराण कथा सह महायज्ञ सोमवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया.यज्ञ को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुआ. 10011 महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर पैदल व नंगे पांव पांच किमी दूर कोयल नदी तक गये.

शोभायात्रा में कलशधारी श्रद्धालुओं के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ढोल-नगाड़ों की गूंज व जयकारे के घोष से गोदरमा सहित पूरा रेहला क्षेत्र गुंजयमान हो गया.कोयल नदी में कलश में जल भरकर शोभायात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच कलश की स्थापना की गयी. कलश शोभायात्रा पंडित श्रीकृष्णा चंद्र शास्त्री के दिशा-निर्देशन में निकला था.

शोभायात्रा में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी,वरीय कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला,वरीय भाजपा नेता टिकैत चौबे, डॉ बीपी शुक्ला,डॉ डीपी शुक्ला,प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे, ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,सुशील शुक्ला,मणिभूषण पांडेय,अजय कुमार पांडेय,राजीव पांडेय उर्फ नन्हकू पांडेय,प्रमोद पांडेय,जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष संजय पांडेय,अरविंद चौबे,स्वास्थ्य मंत्री के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव,नवीन पांडेय,अखिलेश गुप्ता बाबू,राजमणिविश्वकर्मा,लवकुश पांडेय,अरुण मेहता,सत्यनारायण तिवारी सहित कई नामचीन लोग भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version