14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू का पारा गर्म है, दो-दो ‘राम’ ने भरा नामांकन, रघुवर और तेजस्वी ने समर्थकों में भरा जोश

डाल्टनगंज : झारखंड के सुदूरवर्ती जिला पलामू में शनिवार को राजनीतिक पारा गर्म रहा. यहां से दो-दो राम ने अपना नामांकन दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विष्णु दयाल राम और महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी घुरन राम ने निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. […]

डाल्टनगंज : झारखंड के सुदूरवर्ती जिला पलामू में शनिवार को राजनीतिक पारा गर्म रहा. यहां से दो-दो राम ने अपना नामांकन दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विष्णु दयाल राम और महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी घुरन राम ने निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इन दोनों प्रत्याशियों और पार्टियों के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए दोनों पार्टी के बड़े नेता पलामू पहुंचे थे. बीजेपी उम्मीदवार बीडी राम का नामांकन कराने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे, तो घुरन राम के लिए समर्थन जुटाने के लिए लालू प्रसाद की पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता तेजस्वी यादव पलामू पहुंचे.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीडी राम के लिए रोड शो किया और भाजपा समर्थकों में जोश भरा, तो तेजस्वी यादव ने पलामू में कई जनसभाओं को संबोधित किया. अपनी सभी सभाओं में तेजस्वी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. केंद्र और झारखंड की एनडीए सरकार की नाकामियां उजागर की. उन्होंने राजद प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की लोगों से अपील की.

उधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और विश्वास जताया कि बीडी राम एक बार फिर भारी मतों से पलामू संसदीय सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे. श्री दास ने झारखंड की जनता से अपील की है कि भाजपा प्रत्याशियों से ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजें, ताकि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनें और गरीबों को उनके लिए बनी योजनाओं का लाभ मिले.

ज्ञात हो कि वर्ष 2014 के आम चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के मनोज कुमार 2,63,942 मतों के अंतर से हराया था. मनोज कुमार को कुल 2,12,571 मत मिले थे, जो श्री राम की जीत के अंतर से भी कम था. तीसरे स्थान पर राजद के वर्तमान उम्मीदवार घुरन राम रहे थे. बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले घुरन राम को तब 1,56,832 वोट मिले थे.

बीडी राम की जीत के अंतर की बात करें, तो घुरन राम और मनोज कुमार के वोटों को मिला देने पर भी उनकी जीत का अंतर एक लाख से ज्यादा था. घुरन राम और मनोज कुमार को कुल 3,69,403 मत मिले थे, जबकि बीडी राम को 4,76,513 वोट मिले. यह राजद और जेवीएम के कुल वोट से 1,07,110 वोट अधिक था. इन दोनों उम्मीदवारों में से कोई भी बीडी राम को पलामू के छह विधानसभा क्षेत्रों (डाल्टेनगंज, छतरपुर, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर) में पछाड़ नहीं पाया. छतरपुर को छोड़कर बाकी सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बीडी राम की बढ़त दोगुनी के करीब रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें