18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेदिनीनगर : खास महाल की भूमि फ्री होल्ड होगी : सीएम रघुवर दास

मेदिनीनगर : वन टाइम सेटेलमेंट कर लीजधारियों को मिलेगा मलिकाना हक मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खास महाल की भूमि फ्री होल्ड होगी. इसे लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद वन टाइम सेटेलमेंट कर लीजधारियों को जमीन का मालिकाना […]

मेदिनीनगर : वन टाइम सेटेलमेंट कर लीजधारियों को मिलेगा मलिकाना हक
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खास महाल की भूमि फ्री होल्ड होगी. इसे लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद वन टाइम सेटेलमेंट कर लीजधारियों को जमीन का मालिकाना हक दे दिया जायेगा. इसे लेकर सरकार गंभीर है. सीएम शनिवार को मेदिनीनगर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस अमीरों के विकास के लिए काम करती है और गरीबों के साथ विश्वासघात करती है. अब कांग्रेस का खेल नहीं चलने वाला है, क्योंकि जनता जागरूक हो चुकी है. 1971 में ही इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. लेकिन 55 साल के शासनकाल में कांग्रेस गरीबी नहीं हटा सकी.
कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ घोटाला हुआ है. 1948 में जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में जीप घोटाला हुआ था. 2004 से 2014 तक डॉ मनमोहन सिंह के शासन काल में न जाने कितने घपले-घोटाले हुए. जनता निराश हो चुकी थी. लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद निराशा का वातावरण दूर हुआ. लोगों में विकास की उम्मीद जगी,देश में प्रगति का वातावरण तैयार हुआ. 2019 का लोकसभा चुनाव देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. देश की जनता राष्ट्रहितों को ध्यान में रखकर मतदान करेंगी. क्योंकि जनता इस बात से भली-भांति वाकिफ है कि महामिलवाट गठबंधन से देश का भला नहीं होने वाला है.
राहुल गांधी केरल की ऐसी सीट से चुनाव लड़ने गये हैं, जहां हिंंदुओं की संख्या कम है. 2019 के चुनाव में वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति पर पूरी तरह से ब्रेक लगेगा. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनेगी और भाजपा 400 सीट के लक्ष्य को पूरा करेगी.
सीएम की गाड़ी पंक्चर, पूछा कि मनिका कितना दूर उसके बाद दो किमी पैदल चल कर पहुंचे मनिका
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को सुबह हेलीकॉप्टर से पलामू सांसद वीडी राम के नामांकन में शामिल होने मेदिनीनगर गये थे. मौसम खराब हो जाने के कारण मुख्यमंत्री का देवघर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से रांची लौटने लगे. सांसद वीडी राम ने गाड़ी उपलब्ध करायी.
मनिका से पहले जिस गाड़ी में मुख्यमंत्री सवार थे, वह पंक्चर हो गयी. मुख्यमंत्री ने पूछा कि यहां से मनिका कितनी दूर है. लोगों ने बताया कि करीब दो किमी दूर है. इसके बाद मुख्यमंत्री पैदल ही मनिका के लिए चल पड़े. रास्ते में मिलने वाले लोगों से उन्होंने बातचीत की. इसके बाद मनिका के एक ढाबे में आलू चॉप खाया व चाय पी. इसी बीच स्थानीय विधायक भी ढाबे पर पहुंच गये. लगभग आधे घंटे तक मनिका में रहने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची पहुंचे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel