मेदिनीनगर : रामनवमी मर्यादा पर आधारित पर्व है. हम इस पर्व को मनाने को लेकर उत्साहित हैं, पर इस उत्साह में इस पर्व के मर्म को ही भूल जा रहे हैं, तो फिर ऐसे आयोजन की औचित्य क्या. यह नसीहत पूजा कमेटी के लोगों को शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने दी. दरअसल मामला यह था कि रामनवमी पर्व को लेकर शहर थाना में रविवार की शाम शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी. बैठक में विभिन्न पूजा कमेटी के लोग पहुंचे थे.
Advertisement
पर्व मनायें पर अपनी संस्कृति को भी न भूलें
मेदिनीनगर : रामनवमी मर्यादा पर आधारित पर्व है. हम इस पर्व को मनाने को लेकर उत्साहित हैं, पर इस उत्साह में इस पर्व के मर्म को ही भूल जा रहे हैं, तो फिर ऐसे आयोजन की औचित्य क्या. यह नसीहत पूजा कमेटी के लोगों को शहर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने दी. दरअसल मामला […]
कमेटी के लोग इस बात को लेकर दबाव बना रहे थे कि रामनवमी पूजा में डीजे बजाने की छूट मिले. इसे लेकर बैठक के दौरान ही हो हंगामा होने लगा. इस पर थाना प्रभारी ने पहले रोकने का प्रयास किया. कमेटी व समिति से जुड़े कई अनुभव संपन्न लोग बैठक स्थल पर खड़े थे,कुर्सी कम पड़ रही थी और कुर्सी पर युवाओं ने जगह पकड़ ली थी.
इस पर थाना प्रभारी बार-बार यह आग्रह कर रहे थे कि कई अनुभव संपन्न लोग खड़े हैं. जगह दी जाये. इस पर कुर्सी छोड़ने के बजाये हुटिंग शुरू हो गयी. यह देखकर थाना प्रभारी ने माइक ले लिया.कहा कि क्या तरीका है. पर्व मना रहे हैं, पर सभ्यता संस्कृति का कोई ख्याल नहीं है. लाख दबाव डाल ले, नियम के विरुद्ध कुछ भी नहीं होगा.बाद में मामला शांत हुआ. बैठक की कार्रवाई शुरू हुई.
बैठक में यह कहा गया कि आचार संहिता की प्रक्रिया चल रही है. इसलिए सबकुछ नियम कायदे कानून के दायरे में ही होगा. मौके पर रामनवमी जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर चंद्रवंशी, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के खलीफा जिशान खान, जेनरल के महामंत्री विजय ओझा, सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टु पाठक, नगर निगम के सफाई निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा, राजेश्वर पांडेय, वार्ड पार्षद मो. कलाम, प्रदीप अकेला, सतीश पांडेय, नवीन तिवारी, नवल तुलस्या सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement