सदर अस्पताल में सुधार को लेकर सीएस को ज्ञापन सौंपा

मेदिनीनगर : भवनाथपुर विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की नेतृत्व वाली नवजवान संघर्ष मोरचा के पलामू कमेटी ने सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कनेडी को ज्ञापन सौंपा है. मोरचा के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 12:48 AM

मेदिनीनगर : भवनाथपुर विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही की नेतृत्व वाली नवजवान संघर्ष मोरचा के पलामू कमेटी ने सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कनेडी को ज्ञापन सौंपा है.

मोरचा के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में श्री तिवारी ने कहा है कि अस्पताल के सभी वार्डों का शौचालय गंदगी से भरा हुआ है. सभी शौचालय चालू रहे. इसके लिए यह आवश्यक है कि इसकी निरंतर सफाई हो. साथ ही अस्पताल परिसर में सुरक्षा का वातावरण कायम रहना चाहिए. इसके लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जानी चाहिए.

खासकर महिला वार्ड में सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. श्री तिवारी ने कहा है कि सदर अस्पताल नये भवन में चल रहा है, जहां लिफ्ट की व्यवस्था है. लेकिन लिफ्ट हमेशा खराब रहता है. इससे मरीजों को सीढ़ी चढ़ने में परेशानी होती है. लिफ्ट की व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने की जरूरत है. साथ ही ब्लड बैंक में हमेशा रक्त की उपलब्धता हो, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित मानदेय मिले. इसे भी सुनिश्चित किया जाये. सिविल सर्जन डॉ कनेडी ने इस मांग के आलोक में कार्रवाई का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version