मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 20 का पाया गया सहीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 20 का पाया गया सही
मेदिनीनगर : बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में चार प्रत्याशियों का नामांकन पत्र में खामी पाये जाने के कारण उसे रद्द कर दिया गया. जबकि 20 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया. नामांकन पत्रों की जांच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की देखरेख में की गयी.
जांचोपरांत जिन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ, उसमें पीपुल्स पार्टी अॉफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद, मानव मुक्ति मोरचा के सत्येंद्र राम, निर्दलीय ब्रजमोहन पासवान व चंद्रमा कुमारी का नाम शामिल है. चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद अब 20 प्रत्याशी मैदान में है. नाम वापसी के आखिरी तिथि 12 अप्रैल है. 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी.