बाइक व टेंपो की टक्कर में दो युवक घायल, रेफर
विश्रामपुर : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित एनएच 75 पर मोटरसाइकिल व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मेदिनीनगर सदर भेजा गया.घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे […]
विश्रामपुर : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित एनएच 75 पर मोटरसाइकिल व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मेदिनीनगर सदर भेजा गया.घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे ग्राम निवासी मनोज सिंह के पुत्र अविनाश सिंह व रेहला थाना क्षेत्र के कधवन का गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह के रूप में की गयी है.
वहीं ऑटो चालक रेडमा का बताया जा रहा है. टेंपो रेहला से मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. पिपरा स्कूल के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पैसेंजर को उतार रहा था.इसी बीच मोटरसाइकिल से दो युवक खड़ी गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दी.
दोनों मोटरसाइकिल सवार की स्थिति गंभीर देखते हुए स्थानीय लोगों की ओर से 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को सूचना दी व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज को ले मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया.इधर घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.विश्रामपुर थाना प्रभारी भगवान सिंह ने कहा कि अभिभावक बच्चों का ख्याल करें. नाबालिग के हाथों मोटरसाइकिल सौंप उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.जो पूरे परिवार के लिए दर्द व परेशानी का कारण बन रहा है. थाना प्रभारी ने अभिभावकों को गाड़ी नाबालिग के हाथों सौंपने के पूर्व सचेत होने की अपील की.