जपला स्टेशन में ट्रेन से युवक गिरा, घायल
हुसैनाबाद : जपला रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म संख्या तीन पर फर्स्ट बीडीएम सारी गाड़ी से गिरकर शहर के जवाहीर साव गली निवासी सुबौध कश्यप का पुत्र आर्यन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दोनों पैर व कमर में गंभीर चोट लगी है. वह अपने दादा,दादी को ट्रेन चढ़ाने गया था.घायलावस्था में जपला […]
हुसैनाबाद : जपला रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म संख्या तीन पर फर्स्ट बीडीएम सारी गाड़ी से गिरकर शहर के जवाहीर साव गली निवासी सुबौध कश्यप का पुत्र आर्यन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दोनों पैर व कमर में गंभीर चोट लगी है. वह अपने दादा,दादी को ट्रेन चढ़ाने गया था.घायलावस्था में जपला आरपीएफ प्रभारी एसपी सिंह व जवानों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया.