मेदिनीनगर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. जांच का आदेश पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दिया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक डीसी डॉ अग्रहरि ने इस पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद को दी है. उपायुक्त डॉ अग्रहरि के […]
मेदिनीनगर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. जांच का आदेश पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दिया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक डीसी डॉ अग्रहरि ने इस पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद को दी है.
उपायुक्त डॉ अग्रहरि के आदेश के आलोक में इस मामले की जांच शुरू हो गयी है. मालूम हो कि सदर एसडीओ श्री गुप्ता व व्यवसायी अमृतेश्वर सिंह के बीच हुई बातचीत का अॉडियो वायरल हुआ है. इस वायरल अॉडियो में एसडीओ श्री गुप्ता के घर से किसी कर्मी ने व्यवसायी अमृतेश्वर के मोबाइल पर फोन किया था, जिसमें यह कहा गया था कि साहब बात करेंगे. उसके बाद एसडीओ श्री गुप्ता व व्यवसायी के बीच जो बातचीत की अॉडियो है, उसमें एसडीओ व्यवसायी से कुछ मांग रहे हैं.
इस अॉडियो में एसडीओ श्री गुप्ता को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि तुम धोखा दे रहे हो. व्यवसायी यह कह रहे है कि धोखा नहीं दे रहे हैं सर, इसी माह का बाकी है. बैंक खुलने के बाद दे देंगे. इस मामले को लेकर फेडरेशन आफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गंभीर है. झारखंड चेंबर ने इस पूरे मामले की जानकारी पलामू उपायुक्त को दी थी.
उपायुक्त को लिखे गये पत्र में फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा था कि : चेंबर को यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि एसडीओ महोदय द्वारा नियमित रूप से व्यापारियों पर दबाव बनाकर अनावश्यक कार्यों के लिए प्रेरित किया जाता है. कार्य नहीं करने पर व्यापारियों को व्यापार बंद करने की धमकी दीजाती है.