उड़ रही धूल, बढ़ती मास्क की बिक्री के बीच घटता व्यवसाय
हरिहरगंज : पलामू में गरमी बढ़ रही है. इसके साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ रहा है. रामनवमी बीता है. पर्व के खुमारी से निकल कर अब लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी चल रही है. राजनीति नजरिये से देखे तो पलामू संसदीय क्षेत्र की परिधि में आने वाला हरिहरगंज का इलाका तो झारखंड के सियासी घटनाक्रम […]
हरिहरगंज : पलामू में गरमी बढ़ रही है. इसके साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ रहा है. रामनवमी बीता है. पर्व के खुमारी से निकल कर अब लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी चल रही है. राजनीति नजरिये से देखे तो पलामू संसदीय क्षेत्र की परिधि में आने वाला हरिहरगंज का इलाका तो झारखंड के सियासी घटनाक्रम के साथ-साथ बिहार से सटे रहने के कारण वहां के राजनीतिक घटनाक्रम भी इस इलाके में चर्चा का विषय रहता है.
मामला चाहे मंडल परियोजना के शुरू होने का हो या फिर बटाने डैम पर फाटक लगने का. या फिर मसला सड़क का हो. एक साथ दो राज्य के लोग प्रभावित होते हैं. ऐसे में हरिहरगंज के लोगों के दिल में क्या है. इसे जब टटोलने का प्रयास हुआ, तो मंडल व बटाने डैम के मुद्दे पर जर्जर सड़क का मुद्दा भारी है. क्योंकि उड़ते धूल ने परेशानी बढ़ायी है. व्यवसायी कहते हैं मास्क की बिक्री बढ़ गयी है.
क्योंकि जान है तो जहान है. सड़क के किनारे जिन लोगों का व्यवसाय चलता है, उसमें लगातार गिरावट आ रही है. क्योंकि जर्जर सड़क के साथ एनएच पर पार होती भारी वाहन जाम तो लगाता ही है. साथ ही धूल गरदे भी परेशानी पैदा करती है. पलामू में प्रचंड गरमी पड़ती है. लोग कह रहे हैं कि दिनभर मास्क लगाकर बैठिये. रात में कहीं बिजली नहीं रही और छत पर सोने का इरादा है, तब आप सो नहीं पायेंगे. क्योंकि एनएच होने के कारण गाड़ियां रात भर चलती है. पिछले पांच-छह वर्षों से एनएच 98 की परिधि में आने वाली मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग के तहत आने वाले हरिहरगंज की सड़कों का हाल बुरा है.