दुर्घटना में झामुमो नेता की मौत

पांडू : झामुमो नेता सोमेश्वर कृष्ण त्रिपाठी उर्फ बच्चा तिवारी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे पांडू थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात में तिलक समारोह में भाग लेने के बाद वे रेहला से लौट रहे थे. उनके साथ स्कूटी पर पांडू के शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 1:15 AM

पांडू : झामुमो नेता सोमेश्वर कृष्ण त्रिपाठी उर्फ बच्चा तिवारी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे पांडू थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात में तिलक समारोह में भाग लेने के बाद वे रेहला से लौट रहे थे. उनके साथ स्कूटी पर पांडू के शर्मा पांडेय भी थे. बताया जाता है कि पांडू के महावीर मंदिर के पास स्कुटी असंतुलित होकर पलट गयी. इस घटना में सोमेश्वर कृष्ण त्रिपाठी के सिर में गंभीर चोट लगी. जबकि शर्मा पांडेय को भी हल्की चोट लगी है.

चोट लगने के कारण सोमवेश्वर कृष्ण त्रिपाठी बेहोश हो गये. यह स्थिति देखकर शर्मा पांडेय ने घायल अवस्था में ही लोगों को पुकारा आवाज सुनकर सत्येंद्र पांडेय वहां पहुंचे और सारा स्थिति देखने के बाद सत्येंद्र पांडेय ने अन्य लोगों के सहयोग से दोनों को पांडू अस्पताल पहुंचाया.
चिकित्सक ने झामुमो नेता की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इसके बाद लोग सोमेश्वर कृष्ण त्रिपाठी को लेकर विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.बुधवार को शव का पोस्मार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो नेता अभिमन्यु सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version