आठ घंटा बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 20 अप्रैल को बिजली की आपूर्ति आठ घंटा तक बाधित रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए हुसैनाबाद सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया की पचंबा ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा.... जिसके चलते सोन नगर ग्रिड द्वारा 132 केवी सोनगर -जपला सर्किट में शटडाउन लिया जायेगा. इसके चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 12:51 AM

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 20 अप्रैल को बिजली की आपूर्ति आठ घंटा तक बाधित रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए हुसैनाबाद सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया की पचंबा ग्रिड में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा.

जिसके चलते सोन नगर ग्रिड द्वारा 132 केवी सोनगर -जपला सर्किट में शटडाउन लिया जायेगा. इसके चलते हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युतापूर्ति शनिवार को सुबह आठ से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास होगा की समय अवधि तक क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली बहाल कर दी जाये.