संविधान बचेगा, तो देश बचेगा
मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जोरावर राम ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान पड़वा प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण किया. ग्रामीणों से मिलकर चुनाव में समर्थन मांगा. प्रत्याशी श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में हरियाली व खुशहाली लाने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे है. किसान के खेतों तक […]
मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जोरावर राम ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान पड़वा प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण किया. ग्रामीणों से मिलकर चुनाव में समर्थन मांगा. प्रत्याशी श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में हरियाली व खुशहाली लाने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे है.
किसान के खेतों तक पानी पहुंचाना और युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. इस मुद्दे को लेकर वह वर्षों से आंदोलन कर रहे है. जनता उन्हें अपना समर्थन व आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर दें, ताकि वह पूरी निष्ठा के साथ जनता से किये वादे को निभा सके. उन्होंने कहा कि चुनाव में कई प्रत्याशी झूठा सपना दिखा रहे हैं. वैसे प्रत्याशियों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है