मतदान से लोकतंत्र होगा मजबूत : प्राचार्य
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव 2019 की सफलता को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसी उद्देश्य को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही […]
मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव 2019 की सफलता को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसी उद्देश्य को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. स्वीप कार्यक्रम के तहत नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिंह के निर्देश के आलोक में जेएस कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
इसके तहत गोष्ठी आयोजित की गयी और विद्यार्थियों को मतदान के महत्व, अॉनलाइन वोटर्स रजिस्ट्रेशन एप के बारे में विस्तार से बताया गया. कुलपति के निर्देश के आलोक में सभी कालेजों में इलेक्ट्रोल लिट्रेशी क्लब का गठन किया गया है. इसका चेयरमैन कॉलेज के प्राचार्य होंगे. यह क्लब विश्वविद्यालय के वोटर्स अवेयरनेस फोरम के तहत कार्य करेगी.